State Annual Budget 2016-17 Speech (Skill Rajasthan and Employment)
State Annual Budget 2016-17 Speech (Skill Rajasthan and Employment)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (कौशल राजस्थान एवं रोजगार)
कौशल राजस्थान एवं रोजगार
– RSLDC द्वारा 111000 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया, 40 हजार युवाओं को ITIs, राजकीय तकनीकी महाविद्यालय आदि में कैम्पस placement दिया गया तथा गत 26 माह में 4.74 लाख नये EPF account सृजित किये गये।– राजकीय एवं निजी ITI में गत दो वर्षों में 1.25 लाख नयी सीटें जोड़ी गयी हैं
– आगामी तीन वर्षों में 29 ITIs के लिए 58 करोड़ रुपये
– नवीन ITI भवनों के निर्माण कार्य हेतु 155 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान
– राजकीय ITI नीमराना में 6 नये टेªड प्रारंभ करने हेतु 9 करोड़ 8 लाख रुपये का व्यय
– हर जिले में KISMAT लागू की जायेगी – लागत 14.50 करोड़ रुपये।
– Tools and equipment के लिए 31 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान
– महिला ITI भीलवाड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये
– ITI जयपुर के workshop एवं class room
– बीकानेर में जेल ITI भवन का निर्माण।
– जयपुर में संचालित जेल ITI में एक workshop एवं कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया जायेगा।
– तकनीकी शिक्षा निदेशालय, जोधपुर के भवन का renovation 2 करोड़ रुपये की लागत से ।
– कोटा तकनीकी शिक्षा संभागीय मुख्यालय के लिए 90 लाख रुपये
– 279 नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये हैं।
– युवाओं द्वारा कौशल ऋण पर 6 प्रतिशत तक ब्याज सहायता
– center of excellence in creative manufacturing की राजकीय आईटीआई जयपुर में स्थापना की जायेगी।
– रिसर्जेंट राजस्थान के दौरान 11 वृहद कम्पनियों के साथ अनुबन्ध किये गये।
– 86 हजार युवाओं को Livelihood In Full Employment योजना में कौशल प्रशिक्षण के लिए 354 करोड़ रुपये।
– एक employment exchange को dedicated apprenticeship exchange के रूप में विकसित किया जायेगा।
– कौशल विकास से जोड़ने के लिए आगामी वर्ष में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन कर 2 लाख 45 हजार युवाओं का चयन।
– नियोजन शिविरों के माध्यम से लगभग 74 हजार युवा लाभान्वित हुए।
– आगामी वर्ष से सभी जिलों में प्रतिमाह कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
– 10 और नवीन center of excellence स्थापित की जायेंगी।
– हर जिले में 8.25 करोड़ रुपये की लागत से facilitation and information centers की स्थापना



No comments