Header Ads

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Medical Education)

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Medical Education)

राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (चिकित्सा शिक्षा)

चिकित्सा शिक्षा

– चिकित्सा महाविद्यालय 350 MBBS Seats की वृद्धि – 420 करोड़
– सवाईमानसिंह चिकित्सालय, जयपुर में विभिन्न लैब्स – लागत 10 करोड़ 50 लाख रुपये
– अजमेर में modular operation theatre बनाया जायेगा -लागत 4 करोड़ रुपये
– उदयपुर में 4 करोड़ रुपये की लागत से नयी cobalt मशीन स्थापित की जायेगी।
– Senior resident hostel के नवीन भवन का निर्माण – 14 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से
– चिकित्सा महाविद्यालय, जोधपुर में निजी जन-सहभागिता के तहत सपदमंत ंबबमसमतंजवत एवं गामा कैमरों की स्थापना।
– जोधपुर में संक्रमक संस्था को उपकरण एवं संचालन हेतु 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– चिकित्सा महाविद्यालय, कोटा में digital mamography machine क्रय की जायेगी – 2.75 करोड़ रुपये।
– चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर में 3 करोड़ रुपये की लागत से 30 नवीन आवासीय स्टाॅफ क्वाटर्स का निर्माण।
– चिकित्सा महाविद्यालय, झालावाड़ में 38 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से P.G Hostel स्टाफ क्वाटर्स का निर्माण, 3 आॅपरेशन थियेटर को modular operation theater एवं राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय, झालावाड़ emergency वार्ड का निर्माण।

Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.