State Annual Budget 2016-17 Speech (Medical and Health)
State Annual Budget 2016-17 Speech (Medical and Health)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य)
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
– भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से अल्प समय में ही 43 हजार परिवारोें ने लाभ उठाया है।– दो उपस्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जायेगा।
– 5 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेंगे एवं 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जायेगा।
– सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकसू जिला जयपुर को सेटेलाईट चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जायेगा।
– राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1 हजार 716 करोड़ रुपये का प्रावधान
– 100 नयी dental chair units की स्थापना एवं 7 मोबाईल डेंटल वैन क्रय की जायेंगी।
– चिकित्सा संस्थाओं में नये beds, व्हील चेयर, patient trolley एवं गद्दे आदि उपलब्ध कराने हेतु 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– चित्तौड़गढ़, पाली एवं नागौर जिला अस्पताल को Colour Doppler Machine उपलब्ध करवायी जायेगी।
– विभिन्न उप-स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, औषधालय एवं अस्पताल के नव निर्माण हेतु 31 करोड़ 10 लाख रुपये का प्रावधान।
– e-health card के आधार पर विशेष योग्यजनों के लिए tricycle, hearing aid के वितरण।
– समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम आगामी वर्षों में भी जारी रखा जायेगा।
– राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा शिक्षकों एवं राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने की मैं घोषणा करती हूँ।
– 16 new born stabilisation units को special new born care unit में क्रमोन्नत किया जायेगा – 5 करोड़ रुपये
– 5 नवीन खाद्य प्रयोगशालाओं की स्थापना- लागत 27 करोड़ 50 लाख रुपये।
– नवीन स्वास्थ्य भवन का निर्माण – 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा।
– 3 आँचल प्रसूता केन्द्र, 9 पंचकर्म केन्द्र, 11 जरावस्था केन्द्र एवं 6 नये योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्रों का निर्माण।



No comments