Bhamashah Scheme: Rajasthan's Public Welfare Benefits Delivery Scheme
Bhamashah Scheme: Rajasthan's Public Welfare Benefits Delivery Scheme
भामाशाह योजनाः भारत की सर्वप्रथम स्मार्ट कार्ड योजना
महिला सशक्तिकरण एवं सभी गरीब परिवारों के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य की पूर्ति हेतु वर्ष 2008 में भामाशाह योजना प्रारम्भ की गई थी। पुनः भामाशाह योजना में परिवार आधारित लाभों को सम्मिलित करते हुए और विस्तृत कवरेज के साथ भामाषाह योजना 2014 दिनांक 15 अगस्त, 2014 से लागू की गई।भामाशाह कार्ड को आधार, जनधन व मोबाइल नम्बर सेवा से जोड दिया गया है। इसमें व्यक्ति के साथ-साथ परिवार का भी पृथक पहचान नम्बर दिया गया है।
प्रदेश में इस योजना के तहत अब तक 89 लाख परिवारों तथा 2 करोड 97 लाख निवासियों का नामांकन किया जा चुका है।
विभिन्न बैंकों के रूपे कार्ड को इससे कोब्रांड किया गया है। भामाशाह योजना के माध्यम से राशनकार्ड, पेंशन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति एवं नरेगा भुगतान के लाभार्थियों को सम्मिलित कर लिया गया है।
प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में भामाशाह योजना के तहत बैंकिंग सुविधा वर्ष के 365 दिन उपलब्ध कराने के लिए अटल सेवा केन्द्रों पर माइक्रो एटीएम स्थापित करने हेतु एसबीआई बैंक से आरआईसीएल द्वारा अनुबंध किया जा कर 12,000 माइक्रो एटीएम स्थापित किये जा चुके हैं।
No comments