Annapurna Bhandar Yojna
अन्नपूर्णा भण्डार योजना
- राज्य में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मल्टीब्राण्ड उपभोक्ता वस्तुएं मुहैया कराने के लिए देश में अपनी तरह की पहली अन्नपूर्णा भण्डार योजना की शुरुआत की गई है। यह भण्डार ग्रामीण इलाकों में माॅल की तरह जरूरत की सभी वस्तुएं एक स्थान पर उपलब्ध करायेंगे।
- उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों को उद्यमी बनाने का यह प्रयास देश का सबसे बड़ा उद्यमिता अभियान साबित होगा। पहले चरण में यह योजना पूरे प्रदेश में पांच हजार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लागू की जायेगी।
- वर्तमान में एक पायलट स्कीम के तौर पर जयपुर में 5 और उदयपुर में एक उचित मूल्य की दुकान पर इस योजना के तहत मल्टीब्राण्ड वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी।
सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:
No comments