Header Ads

New MSME Policy of Rajasthan



New MSME Policy of Rajasthan
राजस्थान सरकार की नई एमएसएमई पॉ​लिसी


माइक्रो, स्मॉल और मीडिय एंटरप्राइजेज या एमएसएमई को राजस्थान में बेहतर मौके उपलब्ध करवाने और इसकी मदद से राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से नई एमएसएमई पॉलीसी जारी की गई है। राज्य की नई एमएसएमई पॉलिसी के तहत इस श्रेणी के उद्योगों को संरक्षण, नये निवशकों के लिए फेसीलिटी सेन्टर की स्थापना, गुणवत्ता विकास में सहयोग व बीमारू उद्योगों को पुन: पटरी पर लाने में मदद देने जैसे कई प्रावधान किए गए है। इसके तहत एमएसएमई उद्योगों को वित्तीय एवं गैर वित्तीय सहायता भी दी जायेगी। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान उद्योग रत्न एवं स्टेट हैंडलूम एण्ड हैण्डीक्राफ्ट जैसे अवार्ड दिए जायेगे। स्टेट लेवल एमएसएमई एडवाईजरी कमेटी भी बनाई गई है।


Click Here To Download MSME Policy in pdf 

Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes 

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

1 comment:

Powered by Blogger.