Header Ads

State Annual Budget 2016-17 Speech (Higher and Technical Education)


State Annual Budget 2016-17 Speech (Higher and Technical Education)

राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा)

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा

– महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के आधारभूत विकास के लिए 173 करोड़ रुपये।
– नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 104.50 करोड़ रुपये।
– 8 नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किये जायेंगे।
– 13 महाविद्यालयों में स्नातक स्तर के नये विषय प्रारंभ किये जायेंगे।
– 11 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर के नये विषय प्रारंभ किये जायेंगे।
– पायलट आधार पर 5 महाविद्यालयों में वाईफाई की सुविधा।
– बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना।

Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.