State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Education)
State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Education)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (शिक्षा)
शिक्षा
– आगामी वर्ष में 61 स्वामी विवेकानन्द राजकीय माडल स्कूलों का संचालन किया जायेगा।– आगामी वर्ष से सभी शारदे बालिका छात्रावास संचालित किये जायेंगे।
– शारदे बालिका छात्रावासों के निर्माण हेतु 47.88 करोड़ रुपये का व्यय
– 380 और विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा हेतु 58.65 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– 770 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में virtual class room
– वर्ष 2016-17 में राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 1750 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– 445 विद्यालयों में 180 करोड़ रुपये के सिविल कार्य।
– माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 60 जर्जर भवनों के निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– 628 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 13 करोड़ रुपये की लागत से विद्युतीकरण का कार्य।
– मेधावी छात्रों को लेपटाप हेतु 60 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– बालिकाओं को साईकिलों के लिए 85 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– उच्च माध्यमिक विद्यालय में वांछित संकाय अथवा विषय उपलब्ध न होने पर निकटवर्ती शहरी क्षेत्रा में 5 किलोमीटर से अधिक दूरी के राजकीय विद्यालय में अध्ययन हेतु जाने पर बालिकाओं को transport voucher का लाभ
– नयी मुख्यमंत्री जन-सहभागिता विद्यालय विकास योजना – 25 करोड़ रुपये
– 152 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान या वाणिज्य या कृषि विषय खोला जायेगा।
– वर्ष 2016-17 से कक्षा 5 के लिए जिला स्तरीय मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन।
– विशेषयोग्यजन विद्यार्थियों के तीन विद्यालयों का क्रमोन्नयन।
– महापुरा जयपुर में राज्यस्तरीय संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान एवं अनसंधान संस्थान।
– स्कूल शिक्षा के लिए कुल प्रावधान 23177 करोड़ रुपये जो 2015-16 के संशोधित अनुमान से 14.47 प्रतिशत अधिक है।



No comments