Header Ads

State Annual Budget 2016-17 Speech (Urban Devlopment)

State Annual Budget 2016-17 Speech (Urban Devlopment)

राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (शहरी विकास)

शहरी विकास

– स्वायत्त शासन एवं शहरी विकास विभाग के वर्ष 2016-17 के बजट अनुमान में वर्ष 2015-16 के संशोधित अनुमान की तुलना में 33.57 प्रतिशत की वृद्धि
– जयपुर एवं उदयपुर शहरों को smart cities के रूप में चुना गया है – वर्ष 2016-17 में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान
– RUIDP-Phase-IV के माध्यम से 37 शहरों में जल वितरण, सिवरेज, डेªनेज आदि आधारभूत सुविधाओं का विकास कार्य – 4 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत
– सात शहरों में संचालित सीवरेज कार्यों को पूर्ण करने के लिए वर्ष 2016-17 में 73 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– जयपुर में कुछ और चयनित स्थानों पर wi-fi hot spot सुविधा का विस्तार।
– जयपुर में बेहतर यातायात प्रबंध के लिए निम्न कदम उठाये जायेंगेः-
– तूंगा रोड़ बस्सी RoB,
– झोटवाड़ा RoB को चैड़ा करने का कार्य
– भवानी सिंह रोड़ से सोडाला तक एलिवेटेड रोड,
– तीन पुलियाओं को चैड़ा करना
– दो पेडेस्ट्रीयन अंडर पास का निर्माण
– जगतपुरा RoB से गोनेर रोड़ को 8 लेन का करना।
– जयपुर में marriage resort hub की स्थापना।

Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.