State Annual Budget 2016-17 Speech (Rural Development and Panchayati Raj)
State Annual Budget 2016-17 Speech (Rural Development and Panchayati Raj)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (पंचायतीराज एंव ग्रामीण विकास)
पंचायतीराज एंव ग्रामीण विकास
– पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 15378 करोड़ रुपये का प्रावधान– मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के लिए 440 करोड़ रुपये
– ई-पंचायत लागू की जायेगी।
– 47 नये पंचायत समिति के भवनों के infrastructure के लिए 4.90 करोड़ रुपये
– 7 नवीन योजनाएं convergence कर लागू की जायेंगी।
(i) मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना – 125 करोड़ रुपये
(ii) आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण की योेजना – 140 करोड़ रुपये
(iii) ग्रामीण क्षेत्रों में चारागाह, वन क्षेत्रों एवं महात्मा गाँधी नरेगा अधिनियम के तहत पात्रा परिवारों की निजी फसलों को आवारा पशुओं, रोजड़ों आदि से बचाने के लिए योजना।
(iv) मुख्यमंत्री खेल मैदान विकास योजना – 150 करोड़ रुपये
(v) मुक्तिधाम विकास योजना – 100 करोड़ रुपये
(vi) दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र निर्माण एवं संचालन योजना।
– 15 हजार से ज्यादा आबादी वाली ग्राम पंचायतों के लिए अग्निशमन वाहन की योजना।
– ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन।
– गुरू गोवलकर योजना के लिए आगामी वर्ष 100 करोड़ रुपये।
– अन्य चिन्हित वर्गों के आवासों के लिए आगामी वर्ष में 31.50 करोड़ रुपये
– 10 पंचायत समितियों में 42 cluster level federation का गठन – 5 हजार महिलाएं लाभान्वित, प्रत्येक के पास 2 करोड़ 50 लाख रुपये का corpus
– 1 हजार 500 महिलाएं women community resource person के रूप में कार्यरत
– 48 हजार परिवारों को राजीविका के तहत micro enterprise से जोड़ा जायेगा।
– स्वयंसहायता समूहों के toll free call center प्रारंभ किया जायेगा।
– राजीविका योजना अगले वर्ष 100 नवीन ब्लाॅक्स में लागू की जायेगी।
– 30 हजार स्वयंसहायता समूहों का गठन एवं 4 लाख महिलाएं लाभान्वित



No comments