State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Devsthan)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (देवस्थान)
देवस्थान:
- प्रदेश के 12 प्रमुख धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों- खाटू श्यामजी-सीकर, डिग्गी मालपुरा-टोंक, चैथमाता का बरवाड़ा-सवाईमाधोपुर, मातृकुण्डिया-चित्तौड़गढ़, मेंहदीपुर बालाजी-करौली, बेणेश्वरधाम-डूंगरपुर, रामदेवरा लुधरवा-जैसलमेर, सालासर हनुमानजी-चूरू, पुष्कर एवं बुढ़ा पुष्कर-अजमेर, रूपनारायणजी मंदिर, चारभुजाजी मंदिर-राजसमन्द तथा मगरा मेरवाड़ा के क्षेत्र का विकास 35 करोड़ रुपये की लागत से चरणबद्ध रूप से करवाया जायेगा।
- राज्य के प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य हेतु 5 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।
सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:
No comments