State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on MSME)
State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on MSME)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (लघु उद्योग)
लघु उद्योग:
- राज्य की अर्थव्यवस्था में Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) क्षेत्र एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2015 में MSME Policy के साथ-साथ अन्य योजनाएं जारी की गई हैं। इस क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने के लिए निम्न कदम उठाये जाएंगेः-
- जयपुर एवं अजमेर में MSME Investment Facilitation Centre (MIFC) स्थापित किये गये हैं। इस प्रकार के सेंटर्स सभी जिला उद्योग केन्द्रों में चरणबद्ध रूप से स्थापित किये जायेंगे। इन केन्द्रों के माध्यम से राज्य में उद्यमियों के लिए विभिन्न उद्योगों की स्थापना हेतु आवेदन से अनुमोदन तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को एकीकृत रूप से सरल, समयबद्ध और सुगम बनाने के उद्देश्य से online single window की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी।
- Micro Enterprises की स्थापना करने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए सभी जिलों में चरणबद्ध रूप से livelihood business incubator की स्थापना की जायेगी। इस हेतु 5 करोड़ रुपये का व्यय किया जाना प्रस्तावित है।
- प्रदेश के शिल्प का स्तर उन्नत करने, market linkage विकसित करने तथा शिल्पकारों के कौशल विकास हेतु Rajasthan Craft Council का गठन किया है। Handmade in Rajasthan brand को प्रोत्साहित करने तथा प्रदेश के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बसे शिल्पकारों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए Online Handmade in Rajasthan Portal स्थापित किया जायेगा।
- ग्रामीण अकृषि विकास अभिकरण के माध्यम से आगामी 5 वर्षों में 60 हजार artisans को उच्च स्तर का प्रशिक्षण दिलाने हेतु professional services hire की जायेंगी। इस हेतु आगामी वर्ष 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है।
- खादी को फैशन की मुख्य धारा में लाने एवं राजस्थान खादी बोर्ड के नये showroom खोलने के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा।
- Rajasthan Leather Handicraft and Modernisation Scheme के तहत ग्रामीण दस्तकार समुदाय द्वारा संचालित चमड़ा आधारित household उद्योग के लिए विशेषज्ञ सहायता उपलब्ध कराई जायेगी एवं आगामी वर्ष में इस योजना का प्रावधान वर्ष 2015-16 के मुकाबले पाँच गुना किया जाना प्रस्तावित है।
- सुजानगढ़-चूरू में उप-जिला उद्योग केन्द्र खोला जायेगा।
No comments