Header Ads

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Cooperative)

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Cooperative)

राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (सहकारिता)

सहकारिता:

  • वर्ष 2016-17 में किसानों को फसली ऋण योजना के तहत सहकारी बैंकों के माध्यम से फसली ऋण उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक को अनुदान राशि उपलब्ध करवायी जायेगी। रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा निर्धारित नार्मस की पूर्ति हेतु राज्य के तीन सहकारी बैंक-चूरू, कोटा एवं टोंक को 6 करोड 91 लाख रुपये राज्य सरकार की अंश पूंजी के रूप में तथा 36 करोड 98 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाना प्रस्तावित हैं, जिससे की इन बैंको द्वारा निर्धारित Capital Risk Assets Ratio (CRAR) संधारित की जा सके। तीन बैंकों की CRAR एवं फसली ऋण योजना हेतु कुल 370 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। इसके साथ ही सहकारी बैंकों को compensatory interest अनुदान हेतु 150 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जायेंगे।
  • केन्द्रीय सहकारी बैंको द्वारा संचालित सहकार किसान कल्याण योजना के तहत 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु आगामी वर्ष में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है।
  • नवगठित 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं लैम्पस में 100 मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम एवं कार्यालय भवन निर्माण हेतु प्रति समिति 10 लाख रुपये की दर से 10 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जायेंगे।

Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.