State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Social Justice)
State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Social Justice)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (समाज कल्याण)
समाज कल्याण- PMSBY, PMJJBY भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं नयी पशु बीमा योजना के द्वारा सामाजिक सुरक्षा का तंत्रा विकसित होगा।
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनजाति क्षेत्रा विकास, अल्पसंख्यक छात्रावासों का मैस भत्ता 2 हजार रुपये प्रतिमाह प्रति विद्यार्थी
– निजी जन-सहभागिता के अंतर्गत संचालित छात्रावासों के मैस भत्ते में चार गुना वृद्धि।
– विधवा पुनर्विवाह पर देय गिफ्ट राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया गया।
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आवासीय विद्यालयों में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से सौर वाटर हीटर प्रणाली।
– 7 नये छात्रावास भवन – 15.75 करोड़ रुपये की लागत से।
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में पदतिंेजतनबजनतम हंच की पूर्ति हेतु 7.98 करोड़ रुपये।
– पशुपालकों के बच्चों के लिए जेतेश्वर धाम बाड़मेर में 280 क्षमता का आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए 12.91 करोड़ रुपये
– बाड़़मेर मे बालक-बालिकाओं के लिए 280-280 क्षमता के एक-एक आवासीय विद्यालय का आगामी वर्ष से संचालक किया जायेगा – 4.44 करोड़ रुपये
– 1 हजार योग्य विद्यार्थियों को कोटा एवं जयपुर में IIM, IIT आदि की कोचिंग सुविधा।
– देवनारायण योजना के तहत आगामी तीन वर्ष में 6 नये आवासीय विद्यालय तथा 5 छात्रावास प्रारंभ किये जायेंगे।
– 6 करोड़ रुपये विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के लिए।
– राजकीय कार्यालयों में RAMPS लिफ्ट आदि के लिए 4.13 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– 99 NGO द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों के लिए 6.66 करोड़ रुपये का अनुदान।
– सिनेमाघरों में विशेष योग्यजन के लिए 3 प्रतिशत सीटें आरक्षित।
– पालनहार योजना के लिए 171 करोड़ रुपये।
– NGO द्वारा कामकाजी महिला छात्रावासों के संचालन पर ऐसे राजकीय छात्रावासों की मरम्मत हेतु एकबारीय अनुदान।
– तीन जिलों में नये किशोरगृहों के भवनों के लिए 5.07 करोड़ रुपये का प्रावधान।



No comments