Header Ads

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Social Justice)

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Social Justice)

राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (समाज कल्याण)

समाज कल्याण
- PMSBY, PMJJBY भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं नयी पशु बीमा योजना के द्वारा सामाजिक सुरक्षा का तंत्रा विकसित होगा।
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनजाति क्षेत्रा विकास, अल्पसंख्यक छात्रावासों का मैस भत्ता 2 हजार रुपये प्रतिमाह प्रति विद्यार्थी
– निजी जन-सहभागिता के अंतर्गत संचालित छात्रावासों के मैस भत्ते में चार गुना वृद्धि।
– विधवा पुनर्विवाह पर देय गिफ्ट राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया गया।
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आवासीय विद्यालयों में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से सौर वाटर हीटर प्रणाली।
– 7 नये छात्रावास भवन – 15.75 करोड़ रुपये की लागत से।
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में पदतिंेजतनबजनतम हंच की पूर्ति हेतु 7.98 करोड़ रुपये।
– पशुपालकों के बच्चों के लिए जेतेश्वर धाम बाड़मेर में 280 क्षमता का आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए 12.91 करोड़ रुपये
– बाड़़मेर मे बालक-बालिकाओं के लिए 280-280 क्षमता के एक-एक आवासीय विद्यालय का आगामी वर्ष से संचालक किया जायेगा – 4.44 करोड़ रुपये
– 1 हजार योग्य विद्यार्थियों को कोटा एवं जयपुर में IIM, IIT आदि की कोचिंग सुविधा।
– देवनारायण योजना के तहत आगामी तीन वर्ष में 6 नये आवासीय विद्यालय तथा 5 छात्रावास प्रारंभ किये जायेंगे।
– 6 करोड़ रुपये विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के लिए।
– राजकीय कार्यालयों में RAMPS लिफ्ट आदि के लिए 4.13 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– 99 NGO द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों के लिए 6.66 करोड़ रुपये का अनुदान।
– सिनेमाघरों में विशेष योग्यजन के लिए 3 प्रतिशत सीटें आरक्षित।
– पालनहार योजना के लिए 171 करोड़ रुपये।
– NGO द्वारा कामकाजी महिला छात्रावासों के संचालन पर ऐसे राजकीय छात्रावासों की मरम्मत हेतु एकबारीय अनुदान।
– तीन जिलों में नये किशोरगृहों के भवनों के लिए 5.07 करोड़ रुपये का प्रावधान।


Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.