State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Women and Child Development)
State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Women and Child Development)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (महिला एवं बाल विकास)
महिला एवं बाल विकास
– राजकीय आंगनबाड़ी की मरम्मत 75 करोड़ रुपये की लागत से तीन वर्षों में।– आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, लघु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन एवं आशा सहयोगिनियों के मानदेय में वृद्धि से 1 लाख 50 हजार महिलायें लाभान्वित
– गरिमा बालिका संरक्षणएवं सम्मान योजना प्रारंभ की जायेगी।
– बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना की घोषणा
– जन-सहभागिता के आधार पर क्रेच के लिए नयी योजना।
– सामुहिक विवाह के लिए अनुदान राशि में वृद्धि।



No comments