current affiars of Rajasthan 6 September
Current affiars of Rajasthan 6 September
60 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
चित्तौडग़ढ़ जिले के डूंगला में स्वतंत्रता सैनानी श्री नन्द कुमार त्रिवेदी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 60 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी क्रिकेट (19 वर्ष) छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के 52 विद्यालयों के 755 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
जोधपुर में 132 के वी जी. एस. एस. सेतरावा का शिलान्यास
जोधपुर के सेतरावा में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा 17 करोड़ 44 लाख 89 हजार की लागत से बनने वाले 132 के वी ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास किया। इससे प्रतिवर्ष 121.545 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी व 485 लाख रुपये राजस्व की प्रतिवर्ष बचत होगी। इससे सेतरावा, देवराजगढ़, सोमेसर, चोरडिय़ा, लावरण, कनोडिया पुरोहितान व आसपास के क्षेत्र लाभान्वित होंगे। इसके अलावा लोहावट विधानसभा क्षेत्र में जोधपुर डिस्कॉम द्वारा नवनिर्मित जैतसर व खेतसागर के 33 के वी जी. एस. एस. का पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया गया। जैतसर 33/11 के वी जी. एस. एस. की लागत 1 करोड़ 29 लाख 50 हजार आई है, इससे प्रति वर्ष 3.69 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी व 19.70 लाख की बचत होगी। इससे जैतसर, प्रेमसर, प्रतापगढ़ व चांदसर के कृषि उपभोक्ता लाभाविन्त होंगे। इसी प्रकार खेतसागर 33/11 के वी जी. एस. एस. की लागत 92.13 लाख आई है। इससे प्रति वर्ष 2.47 लाख यूनिट की बचत व 13.18 लाख रूपये की बचत होगी। जी. एस. एस. से खेतसागर, जेठानिया, प्रतापगढ़, चोरडिय़ा, खिंयासरिया व डाबलिया के कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।



No comments