current affiars of Rajasthan 5 September
current affiars of Rajasthan 5 September
राज्य सरकार ने ग्राम विकास के लिये जारी की 750 करोड़ की राशि
गांव के विकास के लिये राज्य सरकार ने 750 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। यह राशि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास के लिये सीधे ही ग्राम पंचायत के खातों में आएगी, जिससे निर्माण कार्य तेज गति से होंगे। ग्राम पंचायतों को सीधी राशि मिलने से समय की बचत होगी तथा विकास कार्य जल्द पूरे होंगे। उन्होने कहा कि जिले की जिन ग्राम पंचायतों में बैंक नही है, वहां बैंक की शाखाऐं, मिनी बैंक या माईक्रों एटीम स्थापित किये जाये। घड़साना क्षेत्र में 35 गांवों में माईक्रो एटीम लगाये गये है, जिनसे ग्रामीण अपनी राशि आवश्यकतानुसार निकाल लेते है।
60 वीं जिला स्तरीय उच्च प्रा. स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
सिरोही के मौहब्बत नगर में श्री आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा पी.सी.परमार स्टेडेयिम में आयोजित 60 वीं चार दिवसीय जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ।



No comments