Header Ads

Chief Ministers of Rajasthan in Hindi

राजस्थान के मुख्यमंत्री

पं. हीरालाल शास्त्री

30 मार्च, 1949 को जब 22 देशी रियासतों का विलय कर राजस्थान का निर्माण किया गया तब जयपुर रियासत के पूर्व प्रधानमंत्री पं. हीरालाल शास्त्री को 30 मार्च 1949 को ही नये राज्य का प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया. उन्होंने राज्यस्थान के प्रधानमंत्री के तौर पर 5 जनवरी 1951 तक कार्य किया. देश मंे संविधान के लागू होने के बाद उनके पद का नाम बदलकर मुख्यमंत्री कर दिया गया.



सी.एस. वेंकटाचारी

हीरालाल शास्त्री को लेकर बउद में मतभेद पैदा हो गया और अविश्वास प्रस्ताव क माध्यम से उन्हें पद से हटा दिया गया. उनकी एवज में आई.सी.एस. अधिकारी श्री सी.एस.वेंकटाचारी को मुख्यमंत्री का कार्यभार दे दिया गया. उन्हांेने 26 अप्रेल 1951 तक इस पद पर कार्य किया.

जयनारायण व्यास

जयनारायण व्यास को 26 अप्रेल 1951 को मुख्यमंत्री मनोनीत किया गया. उन्होंने प्रथम आम चुनाव का परिणाम आने तक कार्य किया. 3 मार्च 1952 तक वे पद पर बने रहे. अगस्त 1952 में पहले आम चुनाव का परिणाम आ जाने के बाद उन्होंने किशनगढ़ से विधायक बने और 13 नवम्बर 1954 तक इस पद पर बने रहे.


यह भी पढ़ें:




राजस्थान की परीक्षाओं के लिए हल प्रश्न पत्र

टीकाराम पालीवाल

टीकाराम पालीवाल प्रदेश के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री बने. इससे पहले के सभी मुख्यमंत्री मनोनीत किये गए थे. 3 मार्च 1952 को राज्य की प्रथम जनतांत्रिक सरकार की बागडोर टीकाराम पालीवाल ने ही संभाली. 31 अक्टूबर 1952 तक वे इस पद पर काम करते रहे.



मोहनलाल सुखाड़िया

सुखाड़िया जी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता के चुनाव में जयनारायण व्यास को हरा कर सिर्फ 38 साल की उम्र में प्रदेश का मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त किया. 13 नवम्बर 1954 को उन्होंने राज्य की कमान संभाली. इसके बाद वे 1957 में दूसरी बार, 1962 में तीसरी बार और 1967 में लगातार चैथी बार मुख्यमंत्री बने. चैथी बार उन्हे अविश्वास प्रस्ताव से पद से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन 26 अप्रेल 1967 को उन्होंने अपना बहुमत सिद्ध करने के बाद 8 जुलाई 1971 को पद से इस्तीफा दे दिया.

बरकतुल्ला खां

बरकतुल्ला खां ने 9 जुलाई 1971 को सुखाड़िया के बाद प्रदेश की कमान संभाली. 16 मार्च 1972 को उन्हें दूसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. 11 अक्टूबर 1973 को हृदयाघात से उनका निधन हो गया.

हरिदेव जोशी

बकरतुल्ला खां के निधन के बाद प्रदेशक क बागडोर हरिदेव जोशी को सौंपी गई. 11 अक्टूबर, 1973 को उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 10 मार्च 1985 को वे दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 4 दिसम्बर 1989 को वे तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने.

जगन्नाथ पहाड़िया

जून, 1980 में हुए सातवीं विधानसभा के चुनाव में जगन्नाथ पहाड़िया को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. उन्होंने 6 जून, 1980 को शपथ ली और 13 जुलाई, 1981 तक पद पर बने रहे.



शिवचरण माथुर

जगन्नाथ पहाड़िया के बाद 14 जुलाई, 1981 को शिवचरण माथुर राजस्थान के मुख्यमंत्री बने और 23 फरवरी 1985 तक पद पर बने रहे. 20 जनवरी 1988 को मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने दूसरी बार शपथ ली और दिसम्बर 1989 तक मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की सेवा की.

हीरालाल देवपुरा

हीरालाल देवपूरा 23 फरवरी 1985 से 10 मार्च 1985 तक सिर्फ 16 दिनों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री बने।

भैरोसिंह शेखावत

जून 1977 में भैरोसिंह शेखावत राजस्थान के मुख्यमंत्री बनें. 4 मार्च 1990 को उन्हें दूसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. 15 दिसम्बर, 1992 को अयोध्या प्रकरण के कारण उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया गया. 1993 में एक बार फिर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली और 1 दिसम्बर 1998 तक इस पद पर अपनी सेवाएं दीं.

अशोक गहलोत

नवम्बर, 1998 में हुए ग्यारहवीं विधानसभा चुनाव के बाद तीन चैथाई से अधिक बहुमत से अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. 1 दिसम्बर 1998 को उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 13 दिसम्बर 2008 को उन्हें दूसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला.

वसुन्धरा राजे


वसुन्धरा राजे राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री 8 दिसम्बर 2003 को बनी. इसके बाद 13 दिसम्बर 2013 को उन्हें दूसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला.



Chief Ministers of Rajasthan
Heera Lal Shastri 07-04-1949 to 05-01-1951 )
C.S. Venkatachari ( 06-01-1951 to 25-04-1951 )
Jai Narayan Vyas ( 26-04-1951 to 03-03-1952,
01-11-1952 to 12-11-1954 )
Tikaram Paliwal ( 03-03-1952 to 31-10-1952 )
Mohan Lal Sukhadia ( 13-11-1954 to 11-04-1957,
11-04-1957 to 11-03-1962,
12-03-1962 to 13-03-1967,
26-04-1967 to 09-07-1971 )
Barkatullah Khan ( 09-07-1971 to 11-10-1973 )
Hari Dev Joshi ( 11-10-1973 to 29-04-1977,
10-03-1985 to 20-01-1988,
04-12-1989 to 04-03-1990 )
Bhairon Singh Shekhawat ( 22-06-1977 to 16-02-1980,
04-03-1990 to 15-12-1992,
04-12-1993 to 01-12-1998
Jagannath Pahadia ( 06-06-1980 to 13-07-1981 )
Shiv Charan Mathur ( 14-07-1981 to 23-02-1985,
20-01-1988 to 04-12-1989 )
Heera Lal Devpura ( 23-02-1985 to 10-03-1985 )
Ashok Gehlot (01-12-1998 to 08-12-2003,
13-12-2008 to 13-12-2013 )
Smt. Vasundhara Raje (08-12-2003 to 13-12-2008,
13-12-2013 to Cont. )



सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:
Powered by Blogger.