चूरू के राकेश औझा फार्मेसी कौन्सिल ऑफ इण्डिया में सदस्य मनोनीत
राजस्थान राज्य की ओर से फार्मेसी कौन्सिल ऑफ इण्डिया (पीसीआई) नई दिल्ली में चूरू जिले के निवासी श्री राकेश कुमार औझा को सदस्य मनोनीत किया गया है। फार्मेसी एक्ट 1948 की धारा-3 (एच) के अंतर्गत श्री औझा का मनोनयन कर इसकी सूचना भारत सरकार को भिजवा दी गयी है।
राजस्थान के देवेन्द्र झाझड़िया को 75 लाख रुपये का नगद अवार्ड
केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री श्री विजय गोयल ने राजस्थान के जाने-माने खिलाड़ी और पैरा ओलंपिक में जैवलिन थ्रो (भाला फैंक) के स्वर्ण पदक विजेता श्री देवेन्द्र झाझड़िया को 75 लाख रुपये का कैश अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। केन्द्र सरकार ने स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये, रजत विजेताओं का 50 लाख तथा कांस्य विजेताओं को 30 लाख रुपये के चैक दिए।
कृृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण
कृृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने सोमवार को पंत कृृषि भवन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेबपोर्टल http://pmgsytendersraj.gov.in/ का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान देश का दूसरा राज्य है, जहां इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए वेबपोर्टल तैयार किया गया है। इस वेबपोर्टल के बनने से किसानों को फसल बीमा क्लेम मिलने में आसानी रहेगी और इस योजना की तकनीकी बाधाएं दूर होंगी। पहली बार किसानों को उनके द्वारा फसल बीमा करवाए जाने पर पॉलिसी बॉन्ड दिया जाएगा। पहले फसल खराबा होने पर सरकार के स्तर पर ही आंकलन किया जाता था, अब स्वयं किसान कॉल सेंटर पर खराबे की सूचना दे सकता है। बैंकों के पास किसानों से सम्बंधित सभी आंकड़े ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे, जिससे किसानों को बीमा क्लेम जल्दी मिल सकेगा। इस वेबपोर्टल के माध्यम से प्रदेश क 40 लाख किसान सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे। इस वेबपोर्टल के माध्यम से गैर ऋणी कृषक ई-मित्र पर जाकर फसल बीमा करा सकेंगे।
प्रो. सांवरलाल जाट राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
राज्य सरकार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य प्रो. सांवरलाल जाट को राज्य किसान आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रो. जाट की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। अजमेर से लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रो. जाट इससे पूर्व केन्द्र सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री तथा राज्य सरकार में भी विभिन्न विभागों के मंत्री रहे हैं।
राजस्थान में नगर वन उद्यान योजना शुरू
राजस्थान में नगर वन उद्यान योजना लागू की गई है। यह योजना राज्य के पांच जिलों में शुरू की गयी है। इस योजना के लिए भारत सरकार से 6 करोड़ से अधिक राशि की मांग की गयी है। इस प्रस्तावित राशि में 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। पांचों जिलों के चयनित नगरों में 308 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जायेगा। इनमें स्थानीय प्रजातियों के वृक्ष, औषधीय पौधे, जोगिंग टे्रक एवं साईकिल टे्रक जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवायी जायेगी। जयपुर के मुहाना नगरीय क्षेत्र में लगभग 136 लाख रुपये में 68 हैक्टेयर क्षेत्र, अजमेर के महुआ बीर नगरीय क्षेत्र में लगभग 150 लाख रुपये में 75 हैक्टेयर, कोटा के भदाना नगरीय क्षेत्र में लगभग 60 लाख रुपये में 30 हैक्टेयर, उदयपुर के चिरवाघाटा नगरीय क्षेत्र में लगभग 160 लाख रुपये में 80 हैक्टेयर तथा चूरू के रतनगढ़ नगरीय क्षेत्र मेंं 110 लाख रुपये में 55 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित है।
सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें: