Rajasthan GK-Rajasthan current affairs weekly (06 October- 11 October)
सिंगापुर के साथ पर्यटन एवं स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दो एमओयू
राजस्थान को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने तथा जयपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सिंगापुर और राजस्थान मिलकर काम करेंगे। इसके लिए राजस्थान ने सिंगापुर के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। राजस्थान के पर्यटन विभाग और सिंगापुर को-आपरेशन इंटरप्राइज के बीच हुए समझौते से राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बेस्ट प्रेक्टिसेज को अपनाने का राअवसर मिलेगा और इससे यहां के पर्यटन को एक अलग पहचान मिलेगी। दूसरे एमओयू के तहत उदयपुर के आईआईएम कैम्पस में सेन्टर आफ एक्सीलेंस फोर ट्यूरिज्म ट्रेनिंग (सीईटीटी) की स्थापना के साथ सिंगापुर एवं राजस्थान के बीच आपसी भागीदारी की एक नई शुरूआत होगी। इस सेन्टर में पर्यटन से जुड़े हुए 6 कोर्स में 480 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सेंटर के जरिए राज्य को व्यावसायिक शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सीईटीटी को स्थापित करने एवं संचालन के लिए सिंगापुर सरकार की ओर से 1.47 मिलियन सिंगापुर डॉलर के सहयोग के लिए सिंगापुर के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। पहले एमओयू में पिंकसिटी को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग के क्रम में शहरी कचरा निस्तारण एवं परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने में सिंगापुर का सहयोग मिलेगा। राजस्थान और सिंगापुर के बीच हुए एमओयू के अनुसार जयपुर में सुचारू परिवहन हेतु इंटर-मॉडल ट्रांसपोर्ट इंटीग्रेशन द्वारा एकीकृत किराया कार्ड, नेटवर्क एकीकरण, सूचना एकीकरण एवं संस्थाओं के एकीकरण की पहल की जाएगी। कचरा निस्तारण हेतु आधुनिक तकनीक अपनाने एवं ऊर्जा बचत व उत्पादन पर फोकस किया जाएगा। इंटरनेशनल इन्टरप्राइजेज सिंगापुर तथा जयपुर नगर निगम मिलकर शहर में कचरा निस्तारण के लिए नवीन प्रयोगों पर कार्य करेंगे तथा सिंगापुर द्वारा कचरा निस्तारण हेतु अपनाए गए कार्यों को जयपुर में प्रयोग के तौर पर पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में लागू किया जाएगा। इसी प्रकार दूसरे एमओयू के अनुसार दोनों भागीदार अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक केन्द्र के रुप में राजस्थान की मार्केटिंग करेंगे। राजस्थान में पर्यटन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के तहत राज्य के पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञ, पॉलिसी लीडर एवं फील्ड पदाधिकारियों की क्षमतावर्धन हेतु सिंगापुर के अनुभवों का लाभ लिया जाएगा। इस हेतु विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए कार्पोरेशन के सहयोगी टमस्क फाउन्डेशन द्वारा चार लाख चौरासी हजार दस सिंगापुर डॉलर के प्रारम्भिक अनुदान की घोषणा की गई है।
उदयपुर जिला पुलिस की शुरूआत महिला गश्ती दल
उदयपुर में जिला पुलिस की ओर से शुरू की गई अनूठी पहल ’महिला गश्ती दल’ व्यवस्था के शुभारम्भ से शहर में कानून व्यवस्था के संधारण में महिलाओं की भूमिका बढ़ाई जा रही है। सुरक्षा उपकरण, फस्र्ट-एड बॉक्स एवं अन्य संसाधनों से सुसज्जित 24 सदस्यीय महिला पुलिस के मोटर साइकिल सवार गश्ती दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह महिला गश्ती दल उदयपुर शहर में महिलाओं, छात्राओं, बच्चों तथा पर्यटकों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं तत्काल सहायता उपलब्ध कराने में प्रभावी भूमिका निभाएगा।