Rajasthan gk: Fairs and Festivals of Bharatpur
भरतपुर जिले में एक दर्जन से अधिक धार्मिक एवं पशु मेले लगते हैं। जिले का राज्य स्तरीय जसवन्त प्रदर्शनी एवं पशु मेला पशुपालन विभाग के सहयोग से भरतपुर शहर में क्वार सुदी 5 से पूर्णिमा तक लगता है। इस मेले के अलावा जिले के नगर कस्बे में रथयात्रा एवं पशुमेला, डीग में जवाहर प्रदर्शनी एवं पशु मेला, कामां में भोजनथाली एवं परिक्रमा मेला, बयाना तहसील के झील का बाड़ा में लगने वाला कैलादेवी मेला तथा रूपवास में लगने वाला बसंत मेला भी प्रसिद्ध है।
जिले में लगने वाले इन मेलों के अलवा हलैना में बैसाख में रथ यात्रा व कुश्ती दंगल मेला, वैर में रथ यात्रा मेला, कुम्हेर का हरियाली तीज मेला, उच्चैन में बजरंग पशु मेला, बंशीपहाड़पुर का गरूड़ मेला, पिचूना का गरूड़ एवं गणेश मेला, रूदावल में हनुमान मेला, सिरस का महावीर मेला, जनूथर का गणगौर मेला दर्शनीय है।
जिले में लगने वाले इन मेलों के अलवा हलैना में बैसाख में रथ यात्रा व कुश्ती दंगल मेला, वैर में रथ यात्रा मेला, कुम्हेर का हरियाली तीज मेला, उच्चैन में बजरंग पशु मेला, बंशीपहाड़पुर का गरूड़ मेला, पिचूना का गरूड़ एवं गणेश मेला, रूदावल में हनुमान मेला, सिरस का महावीर मेला, जनूथर का गणगौर मेला दर्शनीय है।