Header Ads

Painting and Arts of Alwar

अलवर की चित्रकला

राजस्थान की विभिन्न ​चित्रकला शैलियों में अलवर शैली की अपनी विशिष्टता है। अलवर शैली की चित्रकला का विकास अलवर रियासत के संस्थापक राव राजा प्र​तापसिंह द्वारा 1775 में राजगढ़ को अपनी राजधानी बनाने से लेकर तत्कालीन महाराजा जयसिंह के शासनकाल (1892—1937) के अन्त तक रहा। इस काल में जिन कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कला कृतियों से चित्रकला को समृद्ध किया उनमें डालूराम, बलदेव, सालिगराम, जमनादास, छोटे लाल, बकसाराम और नन्दराम आदि के नाम उल्लेखनीय है।
सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.