Districts of Rajasthan:Ajmer
अजमेर(Ajmer)
अजमेर राजस्थान का एक प्रमुख जिला है। राज्य में यह स्कूली शिक्षा का प्रमुख केन्द्र हैं। यहां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान लोक सेवा आयोग और मेयो जैसे प्रमुख सरकारी और नीजि संस्थान स्थित है। यह भारतीय रेलवे का मंडल भी है।
अजमेर:एक नजर में (Ajmer: At a Glance)
क्षेत्रफल: 8481 वर्ग किलोमीटर
कुल जनसंख्या: 25,83,052 (2011 की जनगणना के अनुसार)
पुरूष: 13,24,085
महिलाएं: 12,58,967
ग्रामीण जनसंख्या: 15,47,642 (59.92 प्रतिशत)
शहरी जनसंख्या: 10,35,410 (40.08 प्रतिशत)
जनसंख्या वृद्धि दर: 18.40 प्रतिशत
लिंगानुपात: 951
शिशु लिंगानुपात: 901
साक्षरता दर: 69.33 प्रतिशत
जनसंख्या घनत्व: 201 व्यक्ति
कस्बों की संख्या: 11
ग्रामों की संख्या: 1 हजार 111
ग्राम पंचायतों की संख्या: 276
पंचायत समितियों की संख्या: 8
वन क्षेत्र: 6.69 प्रतिशतअजमेर का ऐतिहासिक परिदृश्य
अजमेर की भौगोलिक स्थिति
अढ़ाई दिन का झोपड़ा
तारागढ़ का दुर्ग
अजमेर की झीलें
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह
तीर्थराज पुष्कर
अजमेर के अन्य दर्शनीय स्थल
राजस्थान जिला दर्शन