How to apply for Home guard bharti Rajsthan
होमगार्ड की भर्ती के लिये कैसे करें आवेदन?
राजस्थान सरकार के गृह रक्षा मंत्रालय ने होम गार्ड की भर्ती के लिये आवेदन लेने आरंभ कर दिये हैं. इसके लिये विज्ञप्ति 4 मार्च, 2020 को ही जारी कर दी गई थी लेकिन कोरोना की वजह से हुये लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब इस प्रक्रिया फिर से शुरू किया गया है.
होमगार्ड के कितने पदों के लिये आवेदन?
राजस्थान पुलिस ने 2500 होमगार्ड के पदों के लिये आवदेन आमंत्रित किये हैं. यह पद पूरे राजस्थान में जिलावार बंटे हुये हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई विज्ञप्ति के पीडीएफ कॉपी को डाउनलोड करके प्राप्त की जा सकती है.
होमगार्ड के पद पर आवेदन की शैक्षिक योग्यता
राजस्थान पुलिस द्वारा होमगार्ड की जारी की गई विज्ञप्ति के लिये शैक्षिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है. ऐसा कोई भी व्यक्ति जो कम से कम यह शैक्षिक योग्यता रखता हो, इस पद के लिये आवेदन कर सकता है.
होमगार्ड के आवेदन के लिये उम्र की सीमा
राजस्थान पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी चाहिये. इस पद के लिये 01.04.2002 के बाद तथा 02.04.1985 के पहले जन्म लेने वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं.
शारीरिक एवं चिकित्सकीय मापदण्ड
होमगार्ड भर्ती के लिये शारीरिक और चिकित्सकीय मापदण्ड स्त्री और पुरूष के लिये अलग—अलग है. इसमें कुछ छूट भी दी गई है. विस्तृत जानकारी के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क
होमगार्ड भर्ती के लिये आवेदन में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 200 रूपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, EWS, MBC वर्ग के लिये 175 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
होमगार्ड भर्ती के नामांकन के लिये परीक्षा केन्द्र
होमगार्ड के नामांकन के लिये अलवर, बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और श्रीगंगानगर में कई नामांकन केन्द्र बनाये गये हैं. इनके विस्तृत विवरण के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते हैं.
होमगार्ड को मिलने वाला मानदेय
होमगार्ड सरकारी कर्मचारी नहीं होते हैं. होमगार्ड सेवा में चयनित होने के बाद गृह विभाग द्वारा इन्हें उचित ट्रेनिंग दी जाती है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इनहे होमगार्ड के तौर पर सेवा देने पर 693 रूपये प्रतिदिन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने पर 590 रूपये प्रतिदिन का मानदेय दिया जाता है.
कैसे करें होमगार्ड भर्ती के लिये आवेदन
होमगार्ड भर्ती के लिये आवदेन करने हेतु उम्मीदवार को Online application form भरना होगा. इसके लिये उम्मीदवार को पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना SSO Id बनाना होगा. उसके बाद उस आईडी से लॉगिन करके आवेदन में जरूरी जानकारी भरनी होगी. उम्मीदवार नियत शुल्क 30 रूपये के साथ 18 प्रशितत जीएसटी देकर ईमित्र काउंटर से भी आवेदन भर सकते हैं.
परीक्षा का शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भी जमा करवाया जा सकता है. दक्षता परीक्षा की जानकारी और लैटर उसकी आईडी पर ही प्रदान किया जायेगा.
CoronaVirus Related GK and Facts- कोरोना महामारी सामान्य ज्ञान-2
CoronaVirus Related GK and Facts- कोरोना महामारी सामान्य ज्ञान-3
CoronaVirus Related GK and Facts- कोरोना महामारी सामान्य ज्ञान-4
काम के नोट्स: