Header Ads

Rajasthan Current affairs 24 January 2020 in hindi pdf


Rajasthan Current affairs in hindi pdf 24 January 2020 Current GK

Rajasthan Current affairs in hindi pdf

24 January 2020 Current GK

दलबदल कानून पर सर्वोच्च न्यायालय का क्या नया फैसला आया है?
10वीं अनुसूची के अन्तर्गत दल-बदल कानून के तहत किसी विधायक को अयोग्य घोषित करने के लिये सर्वोच्च न्यायालय मणिपुर के विधायक श्याम कुमार की याचिका पर फैसला दिया कि आपवादिक परिस्थितियों को छोड़कर इन मामलों में दायर करने से तीन माह में फैसला कर दिया जाये।

राजस्थान के किस जिले में पानी के बड़े भंडार मिले हैं?
राजस्थान के बाड़मेर स्थित माडपुरा बरवाला में करीब 4800 खरब लीटर पानी के भंडार मिले हैं। पानी का यह भंडार बाड़मेर से जालौर जिले तक फैला है और करीब 10 लाख लोगों की प्यास बुझाने की क्षमता रखता है।

खेलो इंडिया 2020 में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा?
खेलो इंडिया 2020 में राजस्थान ने कुल 51 पदक प्राप्त किये और पदक तालिका में 11 वां स्थान प्राप्त किया। राजस्थान ने कुल 15 स्वर्ण, 24 रजत और 12 कांस्य पदक हासिल किये।

वर्ल्ड इकाॅनोमिक फोरक की वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूची में भारत का स्थान है?
वर्ल्ड इकाॅनोमिक फोरम द्वारा हर साल जारी किये जाने वाले वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत ने 8 पायदान सुधार करते हुये 72वां स्थान हासिल किया है। इस सूची में स्विट्जरलैण्ड पहले स्थान पर है।

मानव ठक्कर का सम्बन्ध किस खेल से है?
मानव ठक्कर टेबल टेनिस के खिलाड़ी है जिन्होंने टेबल टेनिस की हालिया वैश्विक रैंकिंग में अंडर 21 वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। भारत की ही अर्चना कामथ ने अंडर 21 महिला वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया है।



Current Affairs 20 January 2020
काम के नोट्स:
राजस्थान का भुगोल: महत्वपूर्ण तथ्य

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:
Powered by Blogger.