Rajasthan Current affairs 10 January 2020 in hindi pdf
Rajasthan Current affairs in hindi pdf
10 January 2020 Current GK
हाल ही में सन्यास लेने वाले फुटबालर डेनियन डी रोसी का संबंध किस देश से है?
डेनियन डी रोसी इटली के फुटबालर है, उन्होंने फुटबाल से सन्यास की घोषणा की है। वे करीब 6 महीन पहले ही अर्जेंटीना के प्रमुख क्लब बोका जूनियर्स से जुडे़ थे। उन्होंने इस दौरान 7 मैच खेले और एक गोल किया।
भारतीय रेल को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार ने किस देश से समझौता किया है?
भारतीय रेल को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत और ब्रिटेन के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान कर दी गई। इस समझौते के तहत दोनों देश स्वर और पवन ऊर्जा बैटरी शंटिंग लोकोमोटिव और ईंधन कुशलता कर काम करेंगे।
भारत ने किस देश के साथ बाह्य अंतरिक्ष उपयोग करार स्वीकृत किया है?
भारत ने शांतिपूर्ण नागरिक उद्देश्यों के लिए बाह्य अंतरिक्ष के इस्तेमाल और खोज के लिए मंगोलिया के साथ करार किया है। इस करार के तहत दोनों देश एक कार्य समूह गठत कर उपग्रह संचार, उपग्रह दिशासूचक प्रणाली और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम करेंगे।
आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में शामिल एक मात्र भारतीय अम्पायर है?
अनिल चैधरी को 17 जनवरी से शुरू होने वाले आईसीसी अंडर 19 वल्र्डकप में अम्पायर सूची में शामिल किया गया है। चैधरी ने अभी तक 20 वनडे और 27 टी-20 अन्तराष्ट्रीय मैचों में अम्पायरिंग की।
भारत सरकार ने किस इस्पात कंपनी के विनिवेश को मंजूरी दी है?
भारत सरकार ने नीलांचल इस्पात लिमिटेड के विनिवेश को मंजूरी प्रदान की। इससे इस कंपनी में 6 पीएसयू एमएमटीसी, एनएमडीसी, भेल, ओएमसी, ओआईसी और मेकान की हिस्सेदारी बेचना का रास्ता साफ हो गया है।
Current Affairs 08 January 2020
Current Affairs 04 January 2020
Current Affairs 03 January 2020
Current Affairs 02 January 2020
Current Affairs 04 January 2020
Current Affairs 03 January 2020
Current Affairs 02 January 2020