GK Questions on Rajasthan Schemes and development works in hindi pdf
राजस्थान में योजनाओं और विकास कार्यों पर पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न
1. राजस्थान पथ परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई योजना है?
2. राजस्थान की बिजली कंपनियों को घाटे से उबारने के लिए किस योजना के तहत काम किया जा रहा है?
3. इन्द्रोका-माणकलाव-दांतीवाड़ पेयजल परियोजना राजस्थान के किस जिले में है?
4. व्यर्थ बहकर जाने वाले जल को संग्रहित करने वाली योजना का नाम है?
5. इंदिरा गांधी फीडर की रिलाइनिंग का काम किस प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है?
6. किसानों के लिए शुरू की गई प्रिस्क्रिप्शन सेवा योजना है?
7. स्वायत्त शासन संस्थाओं में पार्षदों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता रखी गई हैं?
8. राजस्थान की तीन नगरपालिकाओं के नाम जिन्हें चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका घोषित किया गया है?
9. एलईडी लाइट योजना में किस कंपनी के साथ एमओयू किया गया है?
10. राजस्थान का कौनसा सा शहर हृदय योजना में शामिल है?
11. शहरी क्षेत्रों में जरूरमंदों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई योजना का नाम है?
12. राजस्थान के किन क्षेत्रों में स्मार्ट विलेज योजना लागू की गई है?
13. महानरेगा में प्रभावी क्रियान्वयन का राष्ट्रीय पुरस्कार राजस्थान के किस जिले को मिला है?
14. पंचायती राज संस्थाओं द्वारा करवाये जाने वाले कार्यों की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए बनाया गया साॅफ्टवेयर है?
15. राजस्थान के ग्राम पंचायतों तक को जोड़ने वाले सैकलेन सिस्टम को नाम दिया गया है?
16. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर और भूमिहीन वर्ग को पट्टा उपलब्ध करवाने वाले कार्यक्रम का नाम है?
17. आधार आधारित एकीकृत इलेक्ट्राॅनिक हस्ताक्षर राजस्थान में किस नाम से शुरू की गई है?
18. राजस्थान के किस जिले में भुवन सर्वर की स्थापना की गई है?
19. राजस्थान की किस लैब में पाॅलीग्राफी टेस्ट की सुविधा प्रारंभ हुई है?
20. राजस्थान में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लिए बनाया गया पोर्टल है?
21. निवेश के लिए शुरू किए गए सिंगल विंडो पोर्टल में कितने विभागों की सेवाओं को एकीकृत किया गया है?
22. राजस्थान के किन तीन जिलों में लघु, सुक्ष्म और मध्यम उद्यमों के लिए विनियोग सुविधा केंद्र (एमएसएमई फेसिलिटेषन सेन्टर ) शुरू किए गए हैं?
23. राजस्थान सरकार ने रिफाइनरी के लिए किस संस्था के साथ एमओयू किया है?
24. शहरी गैस वितरण परियोजना में राजस्थान के कितने शहरों को शामिल किया गया है?
25. केन्द्र सरकार की स्वदेश योजना के कृष्णा सर्किट में राजस्थान के किन मंदिरों को शामिल किया गया है?
26. मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत किन जिलों में प्रारंभ की गई थी?
27. अजवाइन के लिए विशिष्ट मण्डी प्रांगण बनाया जा रहा है?
28. राजस्थान की किन तीन मण्डियों में एग्रो ट्रेड टावरों का निर्माण किया गया है?
29. राजस्थान के नागरिको को अपने दस्तावेज इलेक्ट्राॅनिक रूप से सुरक्षित रखने के लिये शुरू की गई सुविधा को नाम दिया गया है?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर और अन्य सैकड़ों प्रश्नों के उत्तर उनकी विस्तृत व्याख्या सहित नीचे दी गई ई बुक में उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है.
राजस्थान में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों पर करेंट अफेयर्स श्रेणी के 5 से 6 तक प्रश्न राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. इस ई पुस्तक में सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को 42 पृष्ठों में उनके विस्तृत विवरण सहित समेटने का प्रयास किया गया है. पुस्तक की भाषा संभावित प्रश्न और उत्तर शैली में लिखी गई है जो प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए भी उपयोगी है. यह पुस्तक कांस्टेबल परीक्षा से लेकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा तक के लिए समान रूप से उपयोगी है.
काम के नोट्स:
राजस्थान का भुगोल: महत्वपूर्ण तथ्य