Rajasthan GK- Rajasthan Budget 2018-19 Main points
बजट वर्ष 2018-19 के प्रमुख बिन्दु
राजकोषीय संकेतक
वर्ष 2018-19 के बजट अनुमानों में राजस्व घाटा
- बिना उदय के प्रभाव के - 5454 करोड़ 85 लाख रुपये घाटा
- उदय के प्रभाव सहित तो 17454 करोड़ 85 लाख रुपये घाटा
वर्ष 2018-19 का राजकोषीय घाटा 28011 करोड़ 21 लाख रुपये जो जीएसडीपी का 2.98 प्रतिशत है.
वर्ष 2018-19 के बजट में कुल राजस्व आय 151663 करोड़ 50 लाख रुपये रहने की संभावना है.
वर्ष 2017-18 के संशोधित बजट अनुमानों में राज्य के स्वयं का कर राजस्व 51816 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2018-19 में 58099 करोड़ रुपये अनुमानित है जो 12.12 प्रतिशत अधिक है.
वर्ष 2018-19 में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में राज्य की स्वयं की कर राजस्व आय 6.18 प्रतिशत अनुमानित है.
वर्ष 2018-19 के बजट अनुमानों में ब्याज भुगतान के मद ने 21412-62 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है जो राज्य की कुल राजस्व प्राप्तियों का 14.12 प्रतिशत है.
Download Latest Economic Review