Rajasthan GK: Geography of Bhratpur
भरतपुर जिला 26 डिग्री 22 मिनट से 27 डिग्री 17 मिनट उत्तरी अक्षांश व 76 डिग्री 53 मिनट से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है। इस जिले की सीमा उत्तर में हरियाणा (गुड़गांव) पूर्व में उत्तर प्रदेश (मथुरा व आगरा) तथा दक्षिण में राज्य का धौलपुर जिला और पश्चिम में करौली व अलवर जिलों से मिलती है। भरतपुर जिले की भरतपुर व नदबई तहसीलें मैदानी व समतल है जबकि बयाना व रूपवास तहसीलों के क्षेत्र में पहाड़ियां हैं। जिले के भरतपुर, बयाना, डीग व कामां खण्डों की भूमि सामान्यतया उपजाउ और सपाट है। जिले की जलवायु शुष्क है। ग्रीष्म ऋतु में बहुत गर्म, शीत ऋतु में बहुत ठण्डी तथा मानसून अल्पकालीन होता है। जिले में औसत तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेट तथा सामान्य औसत वार्षिक वर्षा 60.69 सेन्टीमीटर है।