Header Ads

Rojgar Sandesh (15 June, 2016)

रोजगार संदेश (15 जून, 2016)

इस बार के रोजगार संदेश में खास:

सशस्त्र सेना चिकित्सा सामान डिपो में भंडार पाल, इलेक्टिशियन वायर मैन, लुहार, फिटर और टी मेट के पदों पर भर्ती। 

आईसीएआर—केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में तकनीकी सहायक के पद पर भर्ती।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा बोर्ड के माध्यम से कनिष्ट अभियंता (सिविल) (डिग्रीधारक) के 231 पदों, कनिष्ट अभियंता (सिविल) (डिप्लोमाधारक) के 336 पदों, कनिष्ट अभियंता (यांत्रिक) (डिग्रीधारक) के 04 पदों पर और कनिष्ट अभियंता (यांत्रिक) (डिप्लोमाधारक) के 12 पदों पर भर्ती। 

भारतीय वायु सेना में उड़ान, तकनीकी तथा ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में कमीशंड अधिकारी के तौर पर कार्य करने के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित।

कार्मिक मंत्रालय, पीजी और पेंशन में कैंटीन सहायक के 7 पदों पर भर्ती।

इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय और एचपीसीएल, एमआपीएल, आॅल इंडिया रेडियो सहित ढेरों संस्थानों में सैकड़ो नियुक्तियां। 

इसके बारे विस्तृत नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से रोजगार संदेश का पीडीएफ प्रारूप डाउनलोड करें। 

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.