Header Ads

Historical Places of Banswara: Abdul pir ka Makbara



बांसवाड़ा शहर (Banswara City)

अब्दुल्ला पीर का मकबरा

जिले का मुख्यालय बांसवाड़ा शहर में स्थित है और यह भूतपूर्व बांसवाड़ा के प्र​थम प्रमुख जगमाल द्वारा बसाया गया है। इसके पूर्व में प्रतिवेशी पहाड़ियों द्वारा बने एक गर्त में बाईताल नाम से ज्ञात एक कृत्रिम तालाब है जो महारावल जगमाल की रानी द्वारा निर्मित बताया जाता है। लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर रियासतों के शासकों की छतरियां हैं। शहर में कुछ हिन्दू व जैन मंदिर और पुरानी मस्जिद भी है। यहां सन्त अब्दुल्ला पीर का मकबरा निकटस्थ ग्राम भवानपुरा में स्थित है। इस स्थान पर प्रति वर्ष बोहरा मुसलमान बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं। माही ​परियोजना बांध की नहरों में पानी वितरण के लिए शहर के पास निर्मित कागदी पिकअप वियर पर सैलानियों के लिए एक पार्क भी विकसित किया गया है।
सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.