Header Ads

Historical Monuments of Alwar: Taal vriksh

तालवृक्ष 

अलवर से लगभग 35 किलोमीटर दूर तालवृक्ष जिले का एक सुरम्य स्थल है जो ऐतिहासिक और धार्मिक पवित्र स्थल के तौर पर भी जाना जाता है। अलवर—नारायणपुर मार्ग पर स्थित यह स्थल प्राकृतिक पर्यटन के तौर पर खासा मशहूर है। ऐसा माना जाता है कि महान ऋषि मांडव्य ने इस स्थल को अपनी तपोस्थली बनाया था। प्राकृतिक सौन्दर्य और मनोहारी दृश्यों को देखने के लिए बड़ी संख्या मे सैलानी इस जगह आते हैं। गंगा माता का प्राचीन मंदिर और उसके नीचे बने गर्म व ठंडे पानी के कुंडों के कारण इस स्थल का महत्व और आकर्षण और अधिक बढ़ जाता है।

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.