Header Ads

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points Home)

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points Home)

राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (गृह)

गृह

– आगामी तीन वर्षों में 1000 नये subordinate houses का निर्माण – 190 करोड़ रुपये
– पुलिस लाईन एवं पुलिस थानोें के रख-रखाव एवं मरम्मत के लिए 28 करोड़ रुपये का प्रावधान
– पुलिस विभाग के निर्माणाधीन कार्यालयों के लिए 31 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– पुलिस modernisation के तहत गाडि़यों के लिए 10 करोड़ एवं equipment आदि के लिए 34 करोड़ रुपये
– झालावाड़ पुलिस training स्कूल की क्षमता में वृद्धि की जायेगी।
– पुलिस communication network on POL NET technique के लिए नये उपकरण-1.56 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– हर रेंज में एक नया साईबर क्राईम यूनिट
– साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के सुदृढ़ीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– ACB के भवन के विस्तार के लिए 3.89 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– प्रतापगढ़ एवं डूंगरपुर में गृह रक्षा विभाग के भवन निर्माण के लिए 2.08 करोड़ रुपये।
– अजमेर एवं बीकानेर में निर्माणाधीन SFL लैब का निर्माण – 10 करोड़ रुपये
– जेल के निर्माणाधीन एवं नवीन भवनों के लिए 65.57 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– 34 स्थानों पर विडियो क्रांफ्रेंसिंग सुविधा की court से connectivity के लिए 1.70 करोड़ रुपये।
– जोधपुर केन्द्रिय कारागृह मे जेमर के upgration के लिए 3.84 करोड़ रुपये।
– विभिन्न जेेलों में सीसीटीवी हेतु 1 करोड़ 45लाख रुपये का प्रावधान।
– जेलों में एम्बुलेंस, एक्सरे, सोनोग्राफी मशीन अदि हेतु 1.61 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– जेलों में automatic चपाती मशीन आदि हेतु 1 करोड़ रुपये।
– अभियोजन विभाग के नवीन भवनों हेतु 2.31 करोड़ रुपये का प्रावधान।

Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.