Header Ads

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points Employee Welfare)

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points Employee Welfare)

राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (कर्मचारी कल्याण)

कर्मचारी कल्याण

– गत् 26 महिनों में 80 हजार से अधिक रोजगार प्रदान किये गये हैं। एक लाख के लगभग भर्ती प्रक्रियाधीन है।
– राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
– केन्द्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आदेश जारी होने के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्यकर्मियों के लिए pay revision के लिए committee बनायी जायेगी।
– multitask service (non technical) का नवीन पद सृजित किया जायेगा।
– pay manager एवं SPIF portal का integration से लगभग 7 लाख कर्मचारी लाभान्वित
– राज्य कर्मियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के तहत sum assured की राशि में बढ़ोतरी।
– विद्युत विभाग की कंपनियों के लिए मेडिक्लेम का sum assured में बढ़ोतरी
– HCM RIPA में प्रशिक्षण सुविधाओं को चरणबद्ध रूप से राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। आगामी वर्ष 15 करोड़ रुपये का प्रावधान।

Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.