State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points Employee Welfare)
State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points Employee Welfare)
राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (कर्मचारी कल्याण)
कर्मचारी कल्याण
– गत् 26 महिनों में 80 हजार से अधिक रोजगार प्रदान किये गये हैं। एक लाख के लगभग भर्ती प्रक्रियाधीन है।
– राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
– केन्द्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आदेश जारी होने के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्यकर्मियों के लिए pay revision के लिए committee बनायी जायेगी।
– multitask service (non technical) का नवीन पद सृजित किया जायेगा।
– pay manager एवं SPIF portal का integration से लगभग 7 लाख कर्मचारी लाभान्वित
– राज्य कर्मियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के तहत sum assured की राशि में बढ़ोतरी।
– विद्युत विभाग की कंपनियों के लिए मेडिक्लेम का sum assured में बढ़ोतरी
– HCM RIPA में प्रशिक्षण सुविधाओं को चरणबद्ध रूप से राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। आगामी वर्ष 15 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
– केन्द्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आदेश जारी होने के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्यकर्मियों के लिए pay revision के लिए committee बनायी जायेगी।
– multitask service (non technical) का नवीन पद सृजित किया जायेगा।
– pay manager एवं SPIF portal का integration से लगभग 7 लाख कर्मचारी लाभान्वित
– राज्य कर्मियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के तहत sum assured की राशि में बढ़ोतरी।
– विद्युत विभाग की कंपनियों के लिए मेडिक्लेम का sum assured में बढ़ोतरी
– HCM RIPA में प्रशिक्षण सुविधाओं को चरणबद्ध रूप से राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। आगामी वर्ष 15 करोड़ रुपये का प्रावधान।
No comments