Header Ads

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Planning)

State Annual Budget 2016-17 Speech (Main Points on Planning)

राज्य बजट 2016—17 का भाषण के मुख्य बिन्दु (आयोजना)

आयोजना

– भामाशाह योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2 हजार रुपये हस्तांतरित करने हेतु आगामी वर्ष में 115 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– 15 हजार ई-मित्रा pay points प्रारंभ किये जायेंगे।
– 389 नयी बैंक ब्रांचेज अब तक खुली तथा आगामी वर्ष में 500 से अधिक और बैंक ब्रांचेज खुलेगी।
– फसल बीमा, फसली ऋण योजना एवं MSP का भुगतान भामाशाह योजना से जोड़ा जायेगा। चरणबद्ध रूप से विभिन्न विभागों के तहत नकद एवं गैर-नकद हस्तांतरण को भामाशाह से जोड़ा जायेगा।
– एक अधिनियम लाकर भामाशाह प्राधिकरण का गठन किया जायेगा।
– भामाशाह योजना के तहत दिये लाभों का प्रतिवेदन वर्ष में दो बार ग्राम सभाओं में रखा जायेगा। तदानुसार नियमों में संशोधन किया जायेगा।
– हर जिला मुख्यालय पर वित्तीय समावेश प्रशिक्षण आदि के लिए electronic screen लगायी जायेंगी।

Click Here to Know about Govt. of Rajasthan Schemes

सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें:

No comments

Powered by Blogger.