Questions for RAS mains Economy of Rajasthan -1
Question paper for RAS mains Economy of Rajasthan -1
1.राजस्थान में प्लास्टर आफ पेरिस के निर्माण का सबसे बड़ा केन्द्र स्थित है:अ.जोधपुर ब.बीकानेर
स.जयपुर द.जैसलमेर
उत्तर:ब.बीकानेर
2.राज्य में टसर उद्योग का प्रमुख केन्द्र है:
अ.कोटा—उदयपुर ब.जोधपुर—पाली
स.जयपुर—जैसलमेर द.सीकर—झुन्झुनूं
उत्तर:अ.कोटा—उदयपुर
3.राजस्थान में उपग्रह द्वारा संचार सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु संचार स्टेशन की स्थापना की गई है:
अ.महापुरा ब.सीतापुरा
स.रामपुरा द.बासबदनपुरा
उत्तर:ब.सीतापुरा
4.राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं:
अ.अलवर ब.जयपुर
स.भरतपुर द.भीलवाड़ा
उत्तर:ब.जयपुर
5.राजस्थान में वनस्पति घी का पहला कारखाना खोला गया था:
अ.1942 ब.1950
स.1964 द.1970
उत्तर:स.1964
6.राजस्थान के किस जिले में सबसे कम औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई हैं:
अ.जोधपुर ब.सिरोही
स.जैसलमेर द.बाड़मेर
उत्तर:स.जैसलमेर
7.राजस्थान सरकार ने प्रथम औद्योगिक नीति घोषित की है:
अ.जनवरी,1952 ब.मार्च,1965
स.अप्रेल,1975 द.जून,1978
उत्तर:द.जून,1978
8.राज्य में माल्ट उद्योग सबसे पहले शुरू किया गया था:
अ.गंगापुर ब.माधोपुर
स.पद्मपुर द.पुष्कर
उत्तर:अ.गंगापुर
9.राज्य में सहकारिता संबंधी विधेयक कब पारित किया गया:
अ.1952 ब.1955
स.1960 द.1962
उत्तर:ब.1955
10.राजस्थान की कौनसी रियासत ने सबसे पहले सहकार संबंधी कानून लागू किया था:
अ.भरतपुर ब.जयपुर
स.धौलपुर द.अलवर
उत्तर:अ.भरतपुर