MOA of 1134 crore for the construction six new medical colleges (ras exam 2015 and rpsc exams)
छह नये मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 1134 करोड़ के एमओए
राज्य सरकार ने छह नये मेडिकल कॉलेज निर्माण एवं संबंधित जिला अस्पताल के उन्नयन के लिए संबंधित केन्द्र व राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के साथ मेमोरेन्डम ऑफ एग्रीमेन्ट पर हस्ताक्षर किये गये । इन 6 नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण 1134 करोड़ रुपये राशि राशि से आगामी 18 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। इन छह नये मेडिकल कॉलेज के निर्माण से प्रदेश में एमबीबीएस की 600 सीटों में वृद्घि से भविष्य में चिकित्सकों को कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही इन सभी जिला मुख्यालयों मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल बनने से विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होंगे एवं चिकित्सा सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की कुल 1400 सीटें हैं एवं 600 सीटों की वृद्घि से इनमें वृद्घि होकर कुल 2000 सीटें हो जायेंगी। प्रदेश के निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की कुल 750 सीटें उपलब्ध हैं। मेमोरेन्डम ऑफ एग्रीमेन्ट पर राज्य सरकार की ओर से संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.पी. सिंह ने हस्ताक्षर किये। इन एमओए के अनुसार राजस्थान स्टेट रोड़ डवपलमेन्ट कॉरपोरेशन द्वारा भरतपुर एवं भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जायेगा। इसी प्रकार हिन्दुस्तान स्टील वक्र्स कंस्ट्रेक्शन लिमिटेड द्वारा चूरू, नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन द्वारा डूंगरपुर, इंजिनियरिंग प्रोजेक्ट (इंडिया) द्वारा बाड़मेर, एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा पाली के मेडिकल कॉलेज एवं संबंधित जिला अस्पताल के उन्नयन हेतु निर्माण करवाया जायेगा। प्रत्येक नये मेडिकल कॉलेज के निर्माण एवं संबंधित जिला अस्पताल के उन्नयन हेतु निर्धारित 189 करोड़ रुपये की राशि में से 75 प्रतिशत 141 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जायेगा। शेष राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। निर्माण कार्य की विस्तृत रूपरेखा यथाशीघ्र बनवाकर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
No comments